Monday, May 06, 2024
Follow us on
ब्रेकिंग न्यूज़
सिंथेटिक खेल मैदान अणु में होगी जिला ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता : पंकजएलपीजी की सुरक्षा जांच करवाएं, एजेंसी में मोबाइल नंबर अपडेट करवाएंउपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन।विकास का दूसरा नाम अनुराग , पांचवी बार  रिकार्ड मतों से  बनेंगे सांसद : विजय पाल सोहारुउपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन।राधे-राधे वेट्रनेरी फार्मसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी के प्रशिक्षुओं ने किया बागासराहन का शैक्षणिक भ्रमणचंबा में गुड गवर्नेंस व मंडे मीटिंग से संबंधित बैठक का आयोजन, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षताभाजपा पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रही है तो कांग्रेस भाजपा को गाली देकर : बिंदल
-
हिमाचल

 कांग्रेस के लोग अपना चश्मा बदलकर देखें फिर देखेंगे हमीरपुर से संसदीय क्षेत्र का विकास : उषा बिरला 

-
रजनीश शर्मा। | April 26, 2024 05:20 PM
 
 
हमीरपुर
 
भारतीय जनता पार्टी जिला की उपाध्यक्षा उषा बिरला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कांग्रेस के नेता द्वारा दिए पिछले कल के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। उषा बिरला ने कहा कि कुछ लोग अनुराग ठाकुर का नाम लेकर अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं जबकि उनको अपना चश्मा बदलकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का विकास देखना चाहिए। 
जिला उपाध्यक्षा ने कहा कि हमीरपुर का हर भाजपा कार्यकर्ता अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए अपने संसदीय क्षेत्र के विकास को गिनाने के लिए सक्षम है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जनता भली भांति जानती है कि  अनुराग ठाकुर का नाम इतना बड़ा है कि कांग्रेस अपनी राजनीति चमकाने चाहती है। जबकि अनुराग ठाकुर केवल और केवल अपने हिमाचल व अपने संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए तात्पर्य रहे हैं। उन्होंने कई ऐसी अनगिनतयोजना केंद्र सरकार से स्वीकृतियां कराई हैं जिनका लाभ सीधा-सीधा हिमाचल और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को हो रहा है उनके विकास कार्य में अभी हाल ही में 4000 करोड़ की लागत से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के चारों तरफ रोड कनेक्टिविटी का प्रावधान करवाया हुआ है उसमें धर्मशाला शिमला नेशनल हाईवे हो जालंधर से मनाली नेशनल हाईवे हो किरतपुर से मनाली तक फोर लाइन हो यह सभी हमीरपुर संसदीय क्षेत्र कनेक्टिविटी हुई है। इसके अलावा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिलासपुर का ऑल इंडिया मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज, उना में पीजीआई सैटलाइट सेंटर, उना में ही ड्रग बलक पार्क,
 शिक्षा के क्षेत्र में अनुराग ठाकुर ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बिलासपुर , पांच केंद्रीय विद्यालय यह उनके ही संसदीय क्षेत्र में खोले गए हैं ।खेल के क्षेत्र में अभी हाल ही में उन्होंने नेशनल सेंटर आफ एक्सीलेंस जिसकी लागत लगभग 197 करोड़ है को हमीरपुर में खोला जा रहा है। 
उषा बिरला ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने प्रयासों से जिनकी प्रशंसा पूरे भारत में होती है और जिनको खुद प्रधानमंत्री व अन्य  सांसद भी देश भर में चलि रहे हैं उनमें सांसद खेल महाकुंभ जिसका तीसरा भाग अभी हाल ही में संपन्न हुआ जिस गांव की प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिला सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा जिसका सीधा-सीधा लाभ हमीरपुर के उन बुजुर्ग माता बहनों को हुआ जो अस्पतालों के चक्कर नहीं काट सकते थे उनका उपचार करने के लिए सांसद स्वास्थ्य सेवा उनके घर द्वार पर जाकर उनके टेस्ट भी किया और उनका उपचार भी किया गया और इसका सीधा-सीधा लाभ हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लाखों लोगों को हुआ है अगर मैं सांसद भारत भ्रमण की बात करूं तो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के जितने भी मेधावी छात्र हैं जिन्होंने मेरिट में स्थान हासिल किया है उनको भारत के उपराष्ट्रपति से लेकर गुजरात के साबरमती तक भारत भ्रमण कराया जिससे बच्चों का मनोबल के साथ-साथ ज्ञान को बढ़ावा मिला एक से श्रेष्ठ एक ऐसी अनूठी पहल अनुराग ठाकुर जी द्वारा शुरू की गई जिसका 500 में केंद्र खोलने खुद भारत के उपराष्ट्रपति माननीय श्री जगदीप धनकड जी हमीरपुर पहुंचे और उन्होंने अनुराग मॉडल की तारीफ खुलकर की। पूजा बिरला ने कहा कि अभी हाल ही में महिला पहाड़ी संगीत प्रतियोगिता हमीरपुर जिला में करवाई गई जिसमें लगभग 7000 महिलाओं ने भाग लिया जिसमें गांव में रहने वाली माता बहनों ने बढ़ चढ़कर इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जो हमारी हमीरपुर और पहाड़ी संस्कृति कहीं ना कहीं दबती जा रही थी जिसको आने वाली पीढ़ी भूल चुकी थी वह दोबारा से जिंदा इन पहाड़ी महिला संगीत द्वारा किया गया।
उषा बिरला ने कहा कि रेलवे का विस्तारिकरण अगर हिमाचल प्रदेश में हुआ है तो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में हुआ है पहले उना  तक ही ट्रेन चलती थी उसको बढ़ाकर अंब  इंदौरा तक भारतीय रेल पहुंचती है जिसमें भारत की सबसे तेज चलने वाली चौथी बंदे भारत ट्रेन वहां से चलती है भानु -पली बिलासपुर रेलवे लाइन का काम जोरों पर और उना से हमीरपुर रेलवे लाइन के लिए डीपीआर में बजट का प्रावधान रखा गया है बहुत जल्दी उसको भी शुरू किया जाएगा 
उषा बिरला ने  कांग्रेस से सवाल पूछा है कि आपकी भी एक सांसद हिमाचल प्रदेश से है उन्होंने क्यों चुनाव के लिए मना किया या तो वह कोई भी विकासात्मक कार्य अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं करवा पाए इसलिए वह लोगों को कुछ बताने के लिए उनके लिए उनके पास कुछ था नहीं इसका जवाब कांग्रेस को देना होगा और कांग्रेस के लोगों को मेरी एक हिदायत है कि उनको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का विकास देखना होगा और अपने चश्मे का नंबर बदलना होगा।
-
-
Have something to say? Post your comment
-
और हिमाचल खबरें
सिंथेटिक खेल मैदान अणु में होगी जिला ऐथलेटिक्स प्रतियोगिता : पंकज एलपीजी की सुरक्षा जांच करवाएं, एजेंसी में मोबाइल नंबर अपडेट करवाएं उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन। उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन। राधे-राधे वेट्रनेरी फार्मसिस्ट प्रशिक्षण संस्थान रिवाड़ी के प्रशिक्षुओं ने किया बागासराहन का शैक्षणिक भ्रमण चंबा में गुड गवर्नेंस व मंडे मीटिंग से संबंधित बैठक का आयोजन, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता भाजपा पीएम मोदी के नाम पर वोट मांग रही है तो कांग्रेस भाजपा को गाली देकर : बिंदल पूर्व संसदीय सचिव अनिता वर्मा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की कोऑर्डिनेटर नियुक्त विश्लेषण : बिलासपुर के 3 लाख 30 हजार 782 मतदाता बनेंगे डिसाइडिंग फैक्टर बड़सर उपचुनाव : सुभाष ढटवालिया को मिला  कांग्रेस टिकट, भाजपा के इंद्र से होगा मुकाबला  
-
-
Total Visitor : 1,64,94,657
Copyright © 2017, Himalayan Update, All rights reserved. Terms & Conditions Privacy Policy